Sukhbir Badal: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की गोली मारकर हत्या के प्रयास की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पुलिस ने एक बड़ी वारदात होने से रोकी है। मान ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि प्रदेश और प्रदेशवासियों को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो गई है। पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की।
उन्होंने कहा कि मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूँ, सुखबीर बादल जी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए।
वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की गई है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान पर श्री अकाल तख्त साहिब से धार्मिक सेवा करते हुए सुखबीर सिंह बादल को निशाना बनाना बेहद दर्दनाक और अनैतिक है। हिंसक प्रवृत्ति से किया गया हमला श्री दरबार साहिब की धार्मिक आभा पर हमला भी कहा जा सकता है।
अधिवक्ता धामी ने कहा कि बादल पर यह हमला पंजाब सरकार और पुलिस की लचर कार्यप्रणाली और पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए धार्मिक सेवा के दौरान हर अकाली नेता की सुरक्षा सुनिश्चित करें।