Suspend: यमुनानगर में एक सरपंच पर गाज़ गिरी है. महिला सरपंच सस्पेंड कर दिया गया है. सरपंच पर आठवीं के फर्जी प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़कर जीत हासिल करने के ये कार्रवाई की गई है.
असल में मामला ये हुआ के महिला सरपंच ने जिस स्कूल का प्रमाण पत्र चुनाव लड़ते समय दिया था जांच में पाया के वह स्कूल दिए गए पते पर मिला ही नहीं. यहा कार्रवाई उपायुक्त ने की है. उपायुक्त ने गांव दुसानी की सरपंच सुनीता रानी को पद से सस्पेंड कर दिया है और पुलिस को आदेश दिए है कि वे केस दर्ज करें, पुलिस ने महिला सरपंच और उसके पति पर केस दर्ज कर लिया है.
असल में सरपंच के खिलाफ उसी की गांव की महिला मीना कुमारी ने पुलिस को शिकायत दी थी के उनके गांव की सुनीता रानी ने इस योजना में सरपंच पद का चुनाव लड़ा था। वह चुनाव जीत भी गई थी लेकिन जब उनके पति ने सरपंच सुनीता रानी के दस्तावेजों को लेकर आरटीआई मांगी तो जवाब में पता चला कि कि सुनीता ने दिल्ली के उत्तम नगर के मोहन गार्डन स्थित आदर्श सेकेंडरी स्कूल से आठवीं कक्षा का प्रमाण पत्र चुनाव संबंधी दस्तावेजों के साथ लगाया हुआ है.
जांच में पाया गया कि उनका गांव से दिल्ली की दूरी 300 किलोमीटर है। तो ऐसे में सुनीता घर छोड़कर शिक्षा ग्रहण करने वहां गई ही नहीं
मामला खंड शिक्षा अधिकारी को भेजी गई शिकायत में खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच करवाई तो पता चला कि इस नाम का स्कूल वहां पर नहीं है। इसके बाद महिला सरपंच को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही पति राजेश्वर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।