Haryana Kisan: हरियाणा सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मिनी डेयरी यूनिट स्कीम चलाई जा रही है।
जिसके अंतर्गत पशु की खरीद पर सरकार की ओर से 25 से 50% की सब्सिडी भी मुहिया करवाई जाएगी।
पशुपालक अपनी क्षमता अनुसार 4 ,10,20 या 50 पशुओं की डेयरी बनाने के लिए इस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
इस स्कीम के तहत मुर्रा भैंस की कीमत 1लाख तक , साहीवाल गाय की कीमत 90,000 , HF गाय की कीमत 90,000 व हरिआना नसल की गाय की कीमत 60,000 तक की फिक्स की गई है।
स्कीम का लाभ उठाने के लिए नजदीकी CSC सेंटर पर फॉर्म भरा जा सकता है।