Train: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहला एलिवेटिड रेलवे ट्रेक बन कर तैयार हो गया है. इस ट्रेक पर ट्रेन आज सरपट दौड़ पड़ी. इस एलिवेटर ट्रेक पर ट्रेन चलने से पूरे कुरुक्षेत्र को जाम से निजाद मिलेगी.
कुरुक्षेत्र में बना ये एलिवेटर ट्रेक कुरुक्षेत्र जंक्शन से शुरु होकर थानेशर शहर से थर्डगेट तक. यहां सबसे ज्यादा जाम लगता था. जिसके बाद से अब जाम नहीं लगेगा. जिसके बाद इसके बनने से शहर के लोगों को पांच फाटकों से मुक्ति मिलेगी और शहर का सौंदर्यीकरण भी होगा. जैसे पुराना बस स्टैंड, मॉल के सामने वाला फाटक, जाट धर्मशाला मार्केट, हॉस्पिटल मार्किट, थर्ड गेट पेहोवा गेट.
देखिए तस्वीरें