Transfer: हाल ही में विधायक नरेश सेलवाल से उलझने वाले बिजली विभाग के एक अधिकारी पर सरकार ने गाज गेरी है. हाल ही में बिजली समस्याओं को लेकर कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने SDO रविंद्र कुमार को कॉल की थी, विधायक का आरोप है कि SDO ने उनकी कॉल नहीं उठाई, जिसके बाद विधायक नरेश सेलवाल खुद बिजली निगम के कार्यालय पहुंच गए.
जिसके बाद दोनों में वहां खिंचतान हो गई. विधायक सेलवाल ने आरोप लगाया कि SDO रविंद्र ने उनको सीधा जवाब दिया कि हरियाणा में 90 विधायक हैं, मैं किस-किस का कॉल उठाऊंगा. बस फिर क्या, इसके बाद विधायक नरेश सेलवाल व SDO रविंद्र के बीच खींचतान हो गई थी।
विधायक नरेश सेलवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे पहले तो उन्होंने SDO से मुलाकात के लिए समय मांगा था लेकिन उन्हें भी समय नहीं दिया गया. जिसके बाद उन्हें जबरन कार्यालय में जाना पड़ा। इस पर SDO गुस्सा हो गया। जिसके बाद SDO ने कहा कि आप किससे पूछकर अंदर आए हो।
विधायक ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं जनता द्वारा चुना प्रतिनिधि हूं। आप मेरा फोन नहीं उठाते और जब मैं मिलने आया हूं तो अंदर नहीं आने दे रहे। इसके बाद SDO ने ऊंची आवाज में कहा कि मैं आप लोगों के लिए यहां नहीं बैठा हूं,
विधायक ने की थी शिकायत
बता दें कि विधायक नरेश सेलवाल ने SDO रविंद्र की मुख्यमंत्री नायब सैनी, बिजली मंत्री अनिल विज, मुख्य सचिव, बिजली निगम के एमडी व उपायुक्त को लिखित में शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि एसडीओ के कार्यालय पहुंचने पर मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। SDO के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही हैं। इसलिए SDO के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।जिसके बाद हरियाणा सरकार ने अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए उनका तबादला कर दिया है.