Uchana: उचाना कलां में एक रोड शो के दौरान ASP पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर हमला हो गया है. उचाना में प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद दोनों नेता एक साथ रोड शो कर रहे थे, लेकिन देर रात 11:00 बजे जब सभा करके दोनों नेता अपनी कार के पास पहुंचे तो कुछ अज्ञात लोगों ने चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर पत्थर फेंके दिए, जिससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया।
इस हमले के बाद मौके पर काफी हंगामा हो गया. जिसके बाद उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार व दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद के बीच कुछ तनातनी हो गई दुष्यंत ने कहा कि 1 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी हो
बता दें कि जजपा इससे पहले चुनाव आयोग को पत्र लिख चुकी है. जेजेपी कह चुकी है कि उन्हें उचाना के कुछ गांवों ने सुरक्षा ज्यादा चाहिए, साथ ही पोलिंग स्टेशन पर वीडियोग्राफी भी होनी चाहिए.