Union Budget2025: देश में बजट पेश हो गया है, वित्त मंत्री ने बजट पेश कर दिया है. सबसे खास बात की बजट में 12 लाख तक के इनकम वालो की छूट देते हुए टैक्स फ्री किया गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। मिडिल क्लास तबके के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अब 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है।
ये होगी टैक्स स्लैब
0-4 लाख तक 0 टैक्स
4-8 लाख तक 5% टैक्स
8-12 लाख तक 10% टैक्स
12-16 लाख तक 15% टैक्स
16-20 लाख तक 20% टैक्स
20-24 लाख तक 25% टैक्स
ये चीजें हुई सस्ती
वहीं इसके अलावा वित्त मंत्री ने चमड़ा और लेदर के प्रोडक्ट्स सस्ते कर दिए है, क्योंकि इन्हें इम्पोर्ट ड्यूटी फ्री किया गया है साथ ही कपड़ा और एलईडी टीवी भी सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा मोबाइल, लिथियम बैट्री और इलेक्ट्रिक वाहन भी सस्ते होंगे।
इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की 36 दवाइयां ड्यूटी फ्री की है. 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह से हटाया गया। 6 लाइव सेविंग दवाओं पर 6 फीसदी कस्टम ड्यूटी।