USA: हाल ही में अमेरिका से एक जहाज भर के भारतीयों का वापिस भेजा गया था. ये सभी इलिगल भारतीय थे जो अमेरिका में रह रहे थे. वहीं अब एक और डाटा निकल कर सामने आया है.
असल में 10 में से 7 भारतीयों की कनाडा से अमेरिका में अवैध एंट्री होती है. यानी वाया कनाडा से काफी भारतीय अमेरिकी बॉर्डर पार करते है. बात अगर कि जाए तो बीते 1 साल में 90 हजार भारतीयों को बॉर्डर पर गिरफ्तार भी किया गया है.
अमेरिका में ‘डंकी रूट भारतीयों पंसदीदा रूट माना जाता है. यहां से भारतीयो की अवैध एंट्री का आंकड़ा बढ़ रहा है। आंकड़ा है कि अमेरिकी बॉर्डर पर इस साल 30 सितंबर तक 90,415 भारतीय पकड़े जा चुके हैं। यानी हर घंटे 10 भारतीयों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
जारी आंकड़ो के हिसाब से इनमें से लगभग 50% गुजरात के थे। दूसरे नंबर पर पंजाब के लोगों को पकड़ा गया। अमेरिकी बॉर्डर एंड कस्टम ने बताया है कि इस साल के अंत तक भारतीयों का आंकड़ा 1 लाख हो जाएगा। जबकि पिछले साल 93 हजार भारतीय पकड़े थे
भारतीय इस डंकी रूट के तहत अब कनाड़ा से अमेरिका में घुसते हैं। खबर है कि अमेरिका में रूप से घुसने वाले भारतीय मैक्सिको रूट पर ज्यादा पसंद करते थे लेकिन वहां पर चैकिंग बढ़ने के कारण वहां से एंट्री अब ना मात्र है. पकड़े गए भारतीयों में से 1100 को भारत डिपोर्ट किया गया है। बाकी के मामले शरणार्थी कोर्ट में चल रहे हैं। पकड़े गए 90 हजार में से लगभग सभी ने अमेरिका में रहने के लिए शरणार्थी आवेदन किया है। इसके तहत अमेरिका में जॉब करने के लिए अस्थायी वर्क परमिट मिल सकेगा।