Vidhan Sabha: हरियाणा सरकार ने विधान सभा का सत्र बुला लिया है. इस सत्र में सबसे वरिष्ठतम विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादियान को हरियाणा विधानसभा का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह सभा दो दिन तक चलेगी. जिसमें कई अहम काम होने है.
सबसे पहले तो यहां चुन कर आए हुए विधायकों को कांग्रेस विधायक व प्रोटेम स्पीकर रघुबीर कादयान शपथ दिलाएंगे. उसके बाद हरियाणा विधानसभा की सबसे अहम कार्यवाही शुरु होगी, जिसमें स्पीकर का चुनाव होगा.
स्पीकर की रेस में सबसे ज्यादा चर्चा घंरौडा से तीन बार के विधायक हरविंदर कल्याण की है. जबकि उनके साथ ही जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा का नाम भी आगे है. कृष्ण मिड्ढा भी तीन बार से विधायक है.
विधानसभा सचिव ने इस के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 25 अक्टूबर से विधानसभा का सत्र शुरु हो जाएगा. वहीं 25 को सुबह 10 बजे राज्यपाल डॉ. कादियान को कार्यवाहक स्पीकर की शपथ दिलाएंगे. बता दें कि बेरी से विधायक रघुबीर कादयान 7 बार के विधायक है, वे लगातार 6 बार से चुनकर विधानसभा आ रहे है.