Vidhan Sabha: कल से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरु होने जा रहा है. 13 नवंबर से शुरु होकर ये 14 नवंबर और फिर 18 नवंबर को चलेगा, यानी यह सत्र तीन दिन चलेगा।
इस बार के सत्र के दौरान खास बात ये है कि प्रश्नकाल और शून्य काल नहीं होगा। वहीं, कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के सत्र में उतरेगी. इस बार विपक्ष के लिए कई अहम मुद्दे रहने वाले है लेकिन सबसे खास और अहम मुद्दा डीएपी खाद की किल्लत का रहने वाला है जिसपर विपक्ष सरकार को घेरेगा.
बता दें कि सत्र का पहला दिन 13 नवंबर, और दूसरा दिन 14 नवंबर को होगा, साथ 15 को गुरु नानक देव जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश है। 16 और 17 नवंबर को शनिवार और रविवार हैं। यानी तीसरा दिन 18 नवंबर सत्र चलेगा. साथ ही बता दें कि सरकार कई अहम बिल पास करवानें जा रही है. जिसमें ये खास है
सरकार इन बिलों को कराएगी पास