Vinesh-Brij Bhushan: हरियाणा में विनेश की कांग्रेस में एंट्री के बाद से एक बार फिर से बवाल मच गया है. भाजपा नेता बृज भूषण सिंह ने बड़ा बयान दिया था कि “मैं बेटियों का दोषी नहीं हूं”
असल में ANI से खास बातचीत में बृजभूषण सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है. बृजभूषण ने कहा कि असल दोषी तो बजरंग, विनेश है. या फिर स्क्रिप्ट लिखने वाला हुड्डा है. इन्होंने सारी पटकथा लिखी, बृजभूषण ने कहा कि कांग्रेस को एक दिन पछताना पड़ेगा.
एक सवाल के जवाब में बृजभूषण ने कहा कि हरियाणा जरुर जा सकता हूं अगर कोई प्रचार के लिएख भेजे, मुझे क्या डर है. भूपेंद्र औऱ दीपेद्र पर भी बृजभूषण ने बड़े आरोप लगाए है. उन्होंने फिर कहा कि बजरंग बिना ट्रायल के गए, इन्होंने दो दो कैटेगिरी मे ट्रायल दी है..
देखिए पूरी वीडियो