Vinesh Phogat: विनेश कांग्रेस में शामिल हो गई है है। कांग्रेस में शामिल होते बोली विनेश, मैं कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं, क्योंकि बुरे समय में ही पता चलता है- अपना कौन है।
जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तो BJP को छोड़कर आप सभी हमारे साथ थे। आप हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे।
मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है बजरंग और विनेश दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए है. यानी आज से वे टिकट के प्रबल दावेदार है.
कांग्रेस उनको बाढ़ड़ा या जुलाना से चुनाव लड़वा सकती है. वहीं बजरंग के लिए फिलहाल सीटें तय की जानी है.