Vinesh Phogat: हरियाणा की कुश्ती प्लेयर और मौजूदा समय में हरियाणा कांग्रेस से विधायक विनेश फौगाट ने सरकार द्वारा दिए गए तीन ऑप्शन से एक का चुनाव कर लिया है। पेरिस ओलिंपिक में पदक से चूकीं अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फौगाट को हरियाणा सरकार (Haryana Sarkar) ने तीन विकल्प दिए थे जिसमें से विनेश ने एक चुन लिया है।
4 करोड़ रुपये लेंगी विनेश
सरकार द्वारा दिए ऑप्शन से विनेश फौगाट ने चार करोड़ रुपए का कैश अवार्ड के विकल्प पर अपनी सहमति दे दी है। इसे लेकर खेल विभाग को पत्र दे दिया गया है।
विधानसभा में उठाया था मुद्दा
बता दें कि विनेश जुलाना से कांग्रेस की विधायक हैं। उन्होंने पिछले माह ही बजट सत्र में मुद्दा उठाया था कि सरकार ने उन्हें सिल्वरमेडल के बराबर सम्मान घोषणा की थी। आठ माह बीत गए लेकिन यह मान-सम्मान नहीं मिला। इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जवाब दिया था कि विनेश अब कांग्रेस की विधायक हैं। फिर भी उन्हें सरकारी नौकरी, HSVP का प्लाट या चार करोड़ का कैश अवार्ड में किसी एक का विकल्प दिया जाएगा। वह जो चाहे चुन सकती हैं। #VineshPhogat
बताया गया है कि सत्र के दौरान ही उन्हें विकल्प चुनने के लिए खेल विभाग की ओर से पत्र भी जारी कर दिया था। अब विनेश ने कैश अवार्ड को लेकर विभाग को पत्र भेज दिया है। वे फिलहाल कांग्रेस विधायक हैं, इसलिए सरकारी नौकरी नहीं चुनी।