Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का भारत पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. झज्जर जिले में उनका बहुत स्वागत हुआ जबकि बादली गांव में तो सोने के मेडल से उनका स्वागत किया गया.
लेकिन खबर निकल कर आ रही है कि बाढ़सा गांव में स्वागत के दौरान विनेश के सम्मान में इकट्ठी की गई करीब 90 हजार रुपये की राशि चोरी हो गई. जिसका मामला बाढ़सा पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा पहुंची विनेश के स्वागत में लोगों ने रोडशो निकाला. दिल्ली से उनके गांव तक के रोड शो में कई जगह उनका स्वागत हुआ जिसके बाद स्वागत के लिए उनको झज्जर जिले के गांव बाढ़सा में भी सम्मानित किया गया था, जहां उनके स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जानकारी है कि वहां गांव के लोगों ने विनेश के सम्मान के लिए एक लाख एक हजार रुपये इकट्ठे किए थे. इनमें 90 हजार रुपये कैश और 11 हजार की माला थी. उसके अलावा वहां से खबर निकल कर सामने आई है कि वहां काफी लोगों की जेबें काटी गई उसी में किसी ने बुजुर्ग जिनकी जेब के कुर्ते में विनेश के सम्मान के 90 हजार रुपये थे वो निकाल लिए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसके बाद पुलिस का कहना है कि कई लोगों ने जेब काटने की शिकायत दी थी, क्योंकि भीड़ ज्यादा थी, इस वजह से लोगों को चोर का पता नहीं चल पाया. फिलहाल मामला पुलिस के पास है.