Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली आईपीएल में 20 करोड़ से ज्यादा रुपये की सैलरी पाने वाले भारत के पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए है।
अब तक इस लीग में कुल पांच खिलाडिय़ों को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की सैलरी मिली है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। कई बड़े प्लेयर्स को रिलीज किया गया है, जिसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल समेत तमाम खिलाड़ी शामिल हैं।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ 3 प्लेयर्स को रिटेन किया। इसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल हैं। 21 करोड़ में रिटेन के होने के साथ ही विराट आईपीएल में 20 करोड़ से ज्यादा रुपये की सैलरी पाने वाले भारत के पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए।
सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन आईपीएल टीमों द्वारा खिलाडिय़ों को बरकरार रखने की कीमत (रिटेंशन) में आरसीबी के विराट कोहली को पछाड़ दिया। जहां विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन किया।
वहीं हैदराबाद ने अपने साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ देकर रिटेन किया। क्लासेन का आईपीएल 2024 का सीजन कमाल का रहा था।