Waqf Board: बिहार से एक ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां व़क्फ बोर्ड़ ने पूरे के पूरे गांव पर ही दांवा ठोक दिया है. व़क्फ़ बोर्ड ने इस गांव पर दावा ठोका है जबकि इसकी आबादी 95% हिंदू वर्ग से आती है. देश में फिलहाल केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर चर्चा हो ही रही थी के इस बीच ये खबर निकल कर सामने आ गई।
असल में हुआ कुछ यों के यहां सुन्नी वक्फ बोर्ड ने पटना के फतुआ नाम के एक गांव पर अपना दावा ठोक दिया है. इतना ही नहीं वक्फ बोर्ड ने तो ग्रामीणों को गांव खाली करने का नोटिस भी थमा दिया है.
जिसके बाद से वहां के लोग काफी परेशान है. ग्रामीणों ने दावा किया है कि इस गांव में लगभग 95 फीसदी हिंदू आबादी रहती है. यहां वह कई पीढ़ियों से रह रहे है और जमीन के कागजात भी उनके नाम हैं. इसके बाद भी अचानक से वक्फ बोर्ड ने हमारी जमीन पर अपना दावा कैसे कर सकता है.
जानकारी है इस गांव को खाली करने का 30 दिन का नोटिस दिया गया है. जबकि गांव वाले बता रहे है कि यहां वे पुस्तो से रह रहे है.
गांव का कहना है कि गांव के बाहर एक छोटी सी मजार है लेकिन वो बाहर है. गांव पर कब्जा कैसे हो सकता है? वहीं व़क्फ का कहना है कि यह कब्रिस्तान की जगह है. लेकिन फिलहाल मामला गरमा गया है.