Weather: मौसम विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने जारी किया बुलेटिन, देखें

Weather: हरियाणा को लेकर मौसम का अर्ल्ट हुआ जारी, उत्तर भारत में टूट गया रिकॉर्ड

Weather: हरियाणा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आज 13 नवंबर को स्मॉग की स्थिति अर्थात धूल, धुएँ और धुंध या नमी की अधिकता से बनी जो दोपहर बाद जाकर कम हुई, इस का मुख्य कारण एक कमजोर पश्चिमीविक्षोभ 12 नवंबर को पहाड़ों की तरफ बढ़ा जिससे धीमी गति से पुरवाई हवाएं चलने से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से धूल तथा अन्य प्रदूषक तत्व निचले वातावरण में संघनित हो गए जिससे स्मॉग बना तथा रात्रि तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

मौसम पूर्वानुमान :- हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 17 नवंबर तक परिवर्तनशील परंतु खुश्क रहने की संभावना है। राज्य में 13 व 14 नवंबर को उत्तरी व उत्तर पश्चिमी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना से स्मॉग की स्थिति में कहीं -कहीं हल्की कमी आने की संभावना है परंतु 14 नवंबर रात्रि से एक ओर कमजोर पश्चिमीविक्षोभ पहाड़ों की तरफ बढ़ने से 15-16 नवंबर को पुरवाई हवाएं चलने से बीच बीच में आंशिक बादल व हल्की स्मॉग संभावित है इस के बाद 17 नवंबर से फिर से उत्तरी व उत्तरपश्चिमी हवाएं मध्यम गति से चलने से दिन के तापमान सामान्य के आसपास रहने तथा रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!