Whatsapp Close: सरकार इस बार नए साल पर कई बड़े बदलाव कर रही है, कहीं रेलवे में तो कहीं सरकारी योजनाओं में, इसी कड़ी में टेक्नोलॉजी में भी बदलाव होने जा रहा है, यह बदलाव सरकार नहीं बल्कि सोशल साइट्स करने जा रही है
असल में मेटा ने बड़ा फैसला लिया है कि वे नए साल की शुरुआत से ही लाखों एंड्रॉयड फोन्स पर WhatsApp बंद कर देगी
दरअसल, मेटा के मालिकाना हक वाली यह ऐप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले एंड्रॉयड फोन्स के लिए अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है. इसका ऐलान मेटा ने कर दिया है
इस फ़ोन में होगा बंद
साल का सबसे पहले पहला झटका एंड्रॉयड का KitKat वर्जन है जिसको लगने वाला. kitkat जो 10 साल पहले आया अब इस वर्जन पर WhatsApp अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है. इसका मतलब है कि अगर 1 जनवरी, 2025 के बाद KitKat वर्जन वाले फोन में WhatsApp नहीं चल पाएगी.
इन फोन में भी चलना बंद हो जाएगी WhatsApp
Samsung- गैलेक्सी S3. गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini
HTC- वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601
सोनी- एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V
LG- ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90
मोटोरोला- मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014