Haryana Roadways: टोहाना के जमालपुर गांव में हरियाणा रोजवेज की बस पलट गई है. यहां फतेहाबाद से टोहाना के रास्ते चंडीगढ़ को जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस पलटने से 8 यात्री घायल हो गए,
असल में बस गांव जलालपुर शेखा के पास रेलवे ओवरब्रिज का काम चल रहा था जहां से रास्ता बंद किया गया था. जिसके चलते मिट्टी धंसने से बड़ा हादसा हो गया. यह बस फतेहाबाद से रतिया, टोहाना, पातड़ा के साथ पटियाला चंडीगढ़ जा रही थी.
लोगों ने आरोप लगाया है कि इस सड़क का एक साल पहले इस निर्माण किया गया था, इसमे पहले से ही गड़बड़ी की आशंका थी औऱ आज ये हादसा हो गया.