Congress: कांग्रेस फिलहाल तक 41 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस ने पहली सूची में 32 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए , वही देर रात भी एक लिस्ट जारी की जिसमें 9 प्रत्याशियों के नाम थे. जिसके बाद से टोटल 41 उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है.
लेकिन कांग्रेस की लिस्ट जारी होने से पहले ही कुमारी सैलजा के इस्तीफे ने हड़कंप मचा दिया दिया. सोशल माीडिया पर वायरल इस्तीफे वाली पोस्ट ने कांग्रेस में हड़कंप मचा दिया है.
हुआ कुछ यों के ट्वीटर पर हरियाणवी ताउ नाम के अकाउंट ने लिखा है कि कुमारी सैलजा ने की सोनिया गांधी के सामने इस्तीफे की पेशकश , हुड्डा के सीट वितरण दबदबे से है नाराज़
लाजमी है इस खबर के बाद से बवाल होना था. और पोस्ट के बाद से बवाल हो ही गया. हांलाकि ट्वीटर पर ही कुमारी सैलजा के फैन बेस अकाउंट ने इसे गलत ठहराते हुए लिखा है कि भाजपा IT Cell, बहन कुमारी सैलजा से बेहद डरा हुआ है, और अब 2 साल पुरानी न्यूज़ चला रहे हैं।
लेकिन ये दुष्प्रचार करने वाले समझ ले कि @Kumari_Selja पार्टी की वफादार है और रहेगी. वे कांग्रेस परिवार के साथ रहेंगी
हाँ G-23 बनाने वाले लोग ज़रूर ऐसा सोच सकते हैं।