Faridabad: विवाद कहें या जीत का नशा लेकिन कांग्रेस के एक के बाद एक बयान सामने आ रहे है. देर शाम तक जहां घरौंडा से कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र राठौर ने कुनबो में नौकरियां देने की बात कही वहीं एक बार फिर से फरिदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंगला का सामने आया है. असल में लखन सिंह पहले भी विवादों में आ चुके है. इससे पहले भी उन्होंने एक विवादित बयान दिया था.
वहीं एक बार फिर से लखन सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो लोगों को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं. वीडियो में लखन सिंगला कह रहे हैं कि ‘हमारा घोषणा पत्र है, जो ज्यादा बोलेगा. उसकी पेंशन कटवा देंगे. चुप रहो शांति से सुनो’.
इस बयान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला का विरोध जारी हो गया है. फरीदाबाद विधानसभा के लोग यहां तक कह रहे हैं कि लखन सिंगला अभी विधायक बने भी नहीं हैं लेकिन उनके बयान बड़े बेतूके आ रहे है.
बतां दे कि इससे पहले फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा के उम्मीदवार नीरज शर्मा का नौकरी देने वाला बयान वायरल हुआ था.