Breaking News: कर्मचारियों को सीएम ने दिवाली का तोहफा दे दिया है. इसके लिए सरकार द्वारा आदेश जारी हो गए है. हरियाणा सरकार ने दिवाली के अवसर पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तोहफा देते हुए DA में बढ़ौतरी कर दी है.
राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब कर्मचारियों को 50% के बजाय 53% महंगाई भत्ता मिलेगा। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी। इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। सरकार के इस निर्णय से लाखों सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।