Headlines

Anil Vij: रोडवेज के चालक-परिचाल हो जाएं सावधान, विज के आदेशो का हो रहा पालन, इस बस स्टैंड पर कटे चालको के चालान

Anil Vij: रोडवेज के चालक-परिचाल हो जाएं सावधान, विज के आदेशो का हो रहा पालन, इस बस स्टैंड पर कटे चालको के चालान

Anil Vij: लगता है विज के आदेश का परिवहन विभाग पर खासा असर हुआ है. परिवहन मंत्री विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया था. विज ने आदेश देते हुए कहा था कि प्रदेश में बिना नम्बर के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं होना चाहिए, यदि ऐसा कोई भी वाहन पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निदेश दिए थे कि कोई भी सरकारी बस किसी भी ढ़ाबे पर खड़ी न मिले।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए थे कि सभी महाप्रबंधक (जीएम) प्रतिदिन बस स्टैंड चैक करें और प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाहनों पर भी सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बसो के आने-जाने, समय इत्यादि की व्यवस्था को लेकर हर तरह से निगरानी की जाए।

अब इसी को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेशों के बाद अब रोडवेज विभाग एक्शन में नजर आ रहा है। विभाग ने अब बिना वर्दी के चालक-परिचालकों के चालान काटने शुरु कर दिए है. विभाग द्वारा अब बिना परमिट के चल रही बसों पर भी कार्रवाई लगातार की जा रही है।

सिरसा रोडवेज विभाग में अब तक कुल 14 चालान भी काटे जा चुके हैं। विभाग बिना वर्दी के चल रहे चालक परिचालक का चालान काट रहा है. साथ ही बिना नंबर के घुम रहे वाहनों को जब्त किया जा रहा है. बता दें कि विज ने विज ने अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए थे कि प्रदेश के सभी बस स्टैडों पर पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, लाईटे तथा पंखो सहित मेंटीनेस के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए। इसके साथ ही वहां पर खाने-पीने की वस्तुओ को प्रति दिन चेक करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!