Haryana Metro Stations: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरु होने जा रहा है. यहां पर इस योजना से पहले सरकार 332 किलोमीटर लंबी सड़कों को अब चौड़ा करने जा रही है, ये सड़के चौड़ी की जाएंगी जिसके बाद मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर हैबिटेट टेक्टोनिक्स आर्किटेक्चर एंड अर्बनिज्म प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सर्वे किया गया। ये सभी सड़के गुरुग्राम में पक्की की जाएंगी, जो गुरुग्राम नगर निगम के दायरे में आती हैं। GMRL की तरफ से जारी सर्वे की रिपोर्ट को GMDA, HSIIDC, गुरुग्राम नगर निगम, NHAI, PWD के अधिकारियों को सौंप दी गई है। यह विभाग सड़कों को विस्तार करने के लिए कार्य करेंगे।
इन सड़को पर होगा विस्तार
सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम नगर निगम की 182. 27 Km, GMDA की 80.19 Km, HSIIDC की 17.07 Km, NHAI की 23.34 Km और PWD की 11.57 Km सड़कों की चौड़ाई की जाएगी। मेट्रो को बांध या इको ट्रेल से जोड़ने के लिए करीब 16. 69 Km लंबी सड़कों को बनाया जाएगा। बिल्डर एरिया में 3.40Km की लंबी सड़कों को चौड़ा किया जाएगा।
GMDA की सड़कों में 47% सड़कों की चौड़ाई 45 से 60 मीटर के बीच है और 43% सड़कें 24 से 30 मीटर के दायरे में हैं। GMRL की सिस्टा कंपनी ने 27 मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए जगह का भी चयन कर लिया है। ये मेट्रो स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे साइबर सिटी तक हैं। इन स्टेशन की कॉपी GMRL और GMDA को दी गई है।
ये होंगे मेट्रो स्टेशन
बता दें कि 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट के काम पर करीब 5,452 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। रूट पर सबसे पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास बनाया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर- 45, साइबर पार्क, डीएलएफ समेत कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर स्टेशन बनेंगे। सीएम नायब सिंह सैनी ने GMRLको इसी साल मई से मेट्रो निर्माण प्रोजेक्ट पर काम करने के आदेश दिए हैं।