Bhagwant Mann: पंजाब सरकार ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में बताया है कि सीएम भगवंत मान की जान को खतरा है. सीएम मान की जान को खतरा किसी ओर से नहीं बल्कि अमृतपाल और उनके समर्थकों से है.
असल में पंजाब सरकार ने इनकी रिहाई को सीएम के लिए खतरा बताते हुए कहा कि पुलिस स्टेशन पर हमले के बाद एक वीडियो बनाई गई थी, जिसमें सीएम मान का हाल बेअंत सिंह जैसा होने की बात कही थी. इसलिए सरकार ने इनकी रिहाई वाली याचिका को चुनौती दी है.
वहीं अमृतपाल पक्ष की और से उनके साथी सरबजीत सिंह कलसी, गुरमीत गिल, पपलप्रीत सिंह व अन्य ने अपनी याचिका में कहा है कि उसके खिलाफ NSA लगाने समेत अन्य कार्रवाई असंवैधानिक है उनको राजनीती के कारण फंसाया जा रहा है.
जबकि पंजाब सरकार ने अपना जवाब देते हुए साफ कहा है कि अमृतपाल हिरासत में रहते हुए भी अलगाववादियों के संपर्क में था। अमृतपाल की हिरासत राज्य की सुरक्षा के लिए बेहद अहम है.
बता दें कि पंजाब सरकार ने अब हलफनामा दाखिल कर बताया है कि इन लोगों की रिहाई से न केवल पंजाब की कानून व्यवस्था को खतरा है बल्कि मुख्यमंत्री मान को भी खतरा है।
क्या था वीडियो में
बता दें कि अजनाला थाने के बाहर अमृतपाल ने वीडियो बनाई थी और कहा था कि सीएम मान भी बेअंत सिंह के रास्ते पर चल पड़े हैं। उनका भी वही अंजाम होगा जो बेअंत सिंह का हुआ था. दिलावर ने मानव बम बन कर उनकी हत्या की थी. इस घटना ने हजारों दिलावर पैदा कर दिए हैं।