BJP: हरियाणा सरकार इस बार कैबिनेट में जातिगत समीकरण को साधा जाएगा. भाजपा का सारा खेल इस बार अहीरवाल और जीटी बेल्ट के भरोसे रहा है.
इन जातियों ने किया कमाल
जहां दक्षिण हरियाणा से भर-भर के वोट भाजपा को मिले वहीं जीटी बेल्ट ने एक बार फिर बता दिया कि वे कांग्रेस के बजाए भाजपा के पक्ष में ज्यादा खड़े है. पानीपत ग्रामीण हो या करनाल की 5 की 5 विधानसभा, कुरुक्षेत्र की एक हो या पूंडरी का रिकॉर्ड तोड़ना. ये सब भाजपा के हक में एक मुश्त होकर खड़े है.
इस बार जानकारी है कि भाजपा 14 मंत्री बना सकती है. दलित समाज के 9 विधायक चुनकर आए तो जाहिर है 2 पद यहां जाना तय है. इसके अलावा 8 पंजाबी, 7 ब्राह्मण, 6 जाट और 3 यादव भी चुनाव जीते. तो जातिगत गणना को देखते हुए 2-2 मंत्री बनना तय है. इस बार भाजपा ने 16 जाट प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे।
रोड़ समाज के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज
वहीं इस बार सबसे कमाल रोड़ समाज की तरफ से हुआ. भाजपा ने जहां 2 रोड़ समाज के उम्मीदवारों को टिकट दी वहीं दोनों जीतकर विधानसभा पहुंचे, यानी सक्सेस रेट 100%. रोड़ समाज इकलौता समाज है जिसने इस बार भाजपा को 12 सीटों पर लगातार बढ़त बनाकर दी है. तो इस लिहाज से एक मंत्रालय इनके हक में जा सकता है. पूंडरी में तो भाजपा ने इस बार वो रिकॉर्ड तोड़ डाला जिसको तोड़ने में बड़ो बडो़ं के पसीने छुट रहे थे, 28 साल बाद यहां कोई दल जीता है जबकि भाजपा पहली बार चुनाव यहां जीती है. वहीं घरोंडा से हरविंदर कल्याण तीसरी बार विधायक बने
बाकि जातियों के हिसाब से देखा जाएं तो जितनी टिकट मिली उसके मार्फत काफी कम सीटें जीतकर आई है. बात अगर कि जाए तो राजपूत समाज से भी 3 टिकट थी जिसमें 2 जीतकर विधानसभा पहुंचे है. बाकि 10 अन्य में गुर्जर, वैश्य और अन्य ओबीसी विधायक हैं. जिनके कोटे से भी एक एक मंत्री पद अन्य पद आ सकते है.