BJP: सैनी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। हिसार के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम जगदीप ढांडा का सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है। अब जगदीप ढांडा की जगह हरबीर सिंह को हिसार का नया SDM और रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है.
क्या था मामला
खबरों के मुताबिक पहले के SDM जगदीप ढांडा ने बीजेपी उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता और फतेहाबाद से पूर्व विधायक दुड़ाराम बिश्नोई को नोटिस भेज दिया था. साथ ही HAU वीसी को भी आचार संहिता उलंघन का नोटिस दिया था.
असल में SDM ने आचार संहिता का उलघंन के कारण नोटिस दे दिया था. चुंकि SDM के पास ही रिटर्निंग ऑफिसर की पावर होती है। 20 अगस्त को ही हिसार में जॉइनिंग के बाद SDM ने आचार संहिता को लेकर सख्ती शुरू कर दी थी.
खबरों की मानें, तो रिटर्निंग अधिकारी जगदीप ढांडा ने 26 अगस्त को बीजेपी के पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और पूर्व विधायक दुड़ाराम बिश्नोई को नोटिस भजकर जवाब दाखिल करने को कहा था। यह नोटिस बिश्नोई मंदिर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में वोटर्स को प्रलोभन देने और वोट मांगने के आरोप में भेजा गया था।