Headlines

BJP: भाजपा के इस बड़े नेता ने दे दिया इस्तीफा, आजाद ठोकेंगे ताल

BJP: पूर्व मंत्री प्रो छत्रपाल सिंह ने भाजपा को अलविदा कह दिय है. 2014 में बीजेपी ज्वाइन करने वाले पूर्व मंत्री प्रो छत्रपाल पार्टी द्वारा हर बार नजरंदाज किए जाने पर कार्यकर्ताओं में रोष को देखते हुए राज्य के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रमुख के पद से और बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
इस पर प्रो छत्रपाल सिंह ने कहा कि 2014 में गांधीधाम, गुजरात में देश और दुनिया भर की राजनीतिक परिस्थितियों के संबंध में माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी से हुई मेरी मुलाकात के अनुसार, जब हम बैठक से निकलने वाले थे। माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने मुझे बताया कि कोई उपयुक्त व्यक्ति किसी उपयुक्त समय पर मुझसे संपर्क करेगा।

जिसके पश्चात मेरी अमित शाह जी के साथ विस्तृत बैठकें हुईं और हरियाणा राज्य विधानसभा चुनावों से ठीक पहले 2014 में महेंद्रगढ़ रैली में मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया।
पिछले 10 वर्षों को ध्यान में रखते हुए, मैने खुद को पार्टी नेतृत्व के साथ हुई अपनी चर्चाओं और बैठकों के सार से बहुत कुछ अलग पाया और मुझे पार्टी में सभी बाधाओं के साथ काम करना पड़ा। मुझे पार्टी द्वारा टिकट भी नहीं दिया गया, जिसके कारण मैं संसद और राज्य विधानसभा में लोगों की आवाज़ उठाने से वंचित रह गया।

मैंने स्वयं को कई प्रमुख मुद्दों पर पार्टी के रुख से अलग पाया, जैसे खेदड़ थर्मल पावर प्लांट का धरना, तलवंडी गांवों का धरना (राष्ट्रीय राजमार्ग की नाकाबंदी), पुरानी पेंशन योजना / कर्मचारियों के कल्याण को लागू करना, किसानों और पहलवानों का विरोध – ये सभी मुद्दे मैं पार्टी की उम्मीदवारी की कमी के कारण विधानसभा में नहीं उठा सका और साथ ही जब मैंने इन मुद्दों और लोगों की आवाज को पार्टी मंचों पर उठाया, तो मेरी बात नहीं सुनी गई और मुझे दरकिनार कर दिया गया। जिसके चलते आज मुझे ये निर्णय लेना पड़ा।

प्रो ने बताया कि हिसार संसदीय क्षेत्र और हरियाणा की जनता मुझ पर लगातार दबाव बना रही है कि मैं चुनाव क्यों नहीं लड़ रहा हूं और विधानसभा और संसद में उनकी आवाज क्यों नहीं उठा रहा हूं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के इस अवसर पर भी, पार्टी द्वारा मुझे उम्मीदवार न बनाने के निर्णय को ध्यान में रखते हुए और हिसार संसदीय क्षेत्र की जनता की इच्छा के अनुसार मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है, मैं जनता के निर्णय का पालन करने के लिए बाध्य हूं। इन परिस्थितियों के मद्देनजर तथा आगामी राज्य चुनावों में मुझे अपना उम्मीदवार बनाने के जनता के फैसले को देखते हुए मैने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से मेरा इस्तीफा बीजेपी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को तत्काल भेज दिया। साथ ही इस्तीफे की एक एक कॉपी स्टेट प्रेसिडेंट मोहन लाल बडोली जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी और संघटन मंत्री जी को भी भेज दी है।

किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने पर पूर्व मंत्री प्रो छत्रपाल ने बताया कि अभी इस बारे में विचार चल रहा है जैसे ही किसी निर्णय पर पहुंचेंगे पूरी जानकारी जनता को दे दी जाएगी। लेकिन इस बार चुनाव लड़ेंगे, ये तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!