Congress: कांग्रेस की पहली सूची जारी हो गई है. इसमें 32 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसमें पहले 31 लोगों की लिस्ट आई फिर रात को एक और लिस्ट जारी की, जिसमें इसराना से बलबीर वाल्मिकी का नाम था. तो टोटल 32 कैंडिडेट्स का ऐलान हुआ है. वहीं भाजपा की लिस्ट जारी होते जो बगावत हुई थी वो अब कांग्रेस में भी शुरु हो गई है.
कांग्रेस ने बहादुरगढ़ से 4 बार के उम्मीदवार राजेंद्र जून को लगातार 5वीं बार टिकट दी है. घोषणा होते ही डेलीगेट राजेश जून ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. वहीं राजेश जून ने बड़ा ऐलान कर दिया है. राजेश ने कहा है कि वे बहादुरगढ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे
देर रात राजेश जून ने समर्थकों की बैठक ली जिसके बाद में बड़ा ऐलान किया है. राजेश ने कहा कि मेरे साथ कांग्रेस नेतृत्व ने धोखा किया है. वादा करता हूं कांग्रेस उम्मीदवार से डबल वोट लेकर विधायक बनूँगा
राजेश जून ने बड़ी बात कही के मुझे कांग्रेस द्वारा वादा किया गया था कि आपको टिकट देंगे. लेकिन ये वादा नही निभाया गया.
वहीं बड़ी खबर बरोदा गोहाना से भी है. यहां कांग्रेसी नेता डॉ कपूर सिंह नरवाल ने इस्तीफा दे दिया है. कपूर पिछले विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. कपूर ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेरे साथ गद्दारी की है, बरोदा उपचुनाव में हुड्डा ने मुझसे वादा किया था की आम चुनाव में मुझे हर हाल में चुनाव लड़वाया जायेगा, हुड्डा को उसकी वादा खिलाफी का जवाब जरूर दूंगा