Haryana News: हरियाणा के कैथल के एक निजी स्कूल पर रेड पड़ी है। CM Flying ने यहां करनाल रोड पर चल रहे एक स्कूल पर रेड की है। जहां जांच में पाया की इस स्कूल के पास कोई दस्तावेज नहीं है।
कैथल-करनाल रोड पर चल रहे इस अकादमी में जब CM Flying ने आकर रिकॉर्ड खंगाला। बता दें कि हाल ही में 38 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की लिस्ट जारी की थी।
बता दें कि संबधित अधिकारियों ने कहा कि इस स्कूल में बेसमेंट में क्लास चल रही है। जिसको लेकर भी बातचीत की गई है। क्योंकि बेसमेंट में क्लास चलाने के लिए परमिशन लेनी पड़ती है। वही अधिकारियों ने कहा है कि इस स्कूल का नाम भी बदला गया है, उसको लेकर भी जांच की जा रही है।
कैथल के 38 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की लिस्ट
कौलेखां का गीता विद्या मंदिर
ग्योंग का शिक्षा पब्लिक स्कूल
धनौरी का नव जीवन पब्लिक स्कूल
बढ़सीकरी काएसडी माडल पब्लिक स्कूल
कैलरम का गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल
खरक पांडवा का एसवीएम स्कूल
वजीर नगर का गीता माडल स्कूल
चंदाना का सरस्वती पब्लिक स्कूल
खेड़ी लांबा का एसवीएन स्कूल
बढ़सीकरी का सरस्वती मिडिल स्कूल
खेड़ी साकरा का ज्ञानदीप विद्या मंदिर
धनौरी का ब्राइट बिगनिंग पब्लिक स्कूल
किच्छाना का हर हर महादेव स्कूल
बात्ता का एसडी मॉडर्न स्कूल
करोड़ा का गीतांजलि पब्लिक स्कूल
भूंसला का शहीद उधम सिंह पब्लिक स्कूल
भूना का गीता निकेतन पब्लिक स्कूल
क्योड़क का स्विफ्ट इंटरनेशनल स्कूल
खेड़ी लांबा का सरस्वती विद्या मंदिर
खेड़ी लांबा का शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल
चंदाना का किड्स जोन
धनौरी का शहीद भगत सिंह स्कूल
कुराड़ का शिव पब्लिक स्कूल
बालू का चौ. देवीलाल स्कूल
बुटाना का सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल थेह
चूहड़माजरा का नवजोत पब्लिक स्कूल
संगतपुरा का ग्रीन वे पब्लिक स्कूल
बरटा का शहीद भगत सिंह स्कूल
बरटा का आदर्श पब्लिक स्कूल
कैथल का एसके ग्लोबल स्कूल करनाल रोड,
कमालपुर का चाणक्य पब्लिक स्कूल
ढूंढवा का हरियाणा पब्लिक स्कूल
कलायत का आरएस पब्लिक स्कूल
माजरा का गीता मनोहर पब्लिक स्कूल नंदकरण
सेरदा का टुगेदर वे स्कूल
2 thoughts on “Haryana News: हरियाणा कैथल के इस प्राईवट स्कूल में पड़ी CM फ्लाइंग की रेड, विभाग की बड़ी कार्रवाई”