PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल से मुलाकात करेंगे. इस मुलाताक का दिन और समय तय हो गया है, पीएम मोदी 15 अगस्त को झंडा फहराने के बाद दोपहर करीब 1 बजे भारतीय दल के सभी एथलीट्स से मुलाकात करेंगे
भारत ने पेरिस ओलंपिक्स में 117 एथलीट्स का दल भेजा था। जिसमें एक रजत और पांच कांस्य समेत कुल छह मेडल जीते हैं।
इस विजेताओं में पांच पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश को दिलाए हैं।
पेरिस ओलंपिक के पदक विजेता हरियाणवी
नीरज चोपड़ा रजत पदक भाला फेंक
मनु भाकर दो कांस्य पदक निशानेबाजी
सरबजोत सिंह कांस्य पदक निशानेबाजी
अमन सहरावत कांस्य पदक कुश्ती
हॉकी कांस्य पदक