Weather: कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय हिसार ने हरियाणा के मौसम की अपडेट जारी की है. विभाग के अनुसार हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 7 नवंबर तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की गति से उत्तरी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में दिन, रात्रि तापमान में हल्की गिरावट संभावित।
वहीं राजस्थान और हिमाचल और खासतौर पर उत्तर भारत में मानसून जाने के बाद से मौसम शुष्क ही बना हुआ है। इस साल मॉनसून जाने के बाद कोई भी सक्रिय मौसम गतिविधियां नहीं हुई। जिस के कारण सूरज की तपिश लगातार रहने से मौसम में गरमाहट बनी हुई है।
इस बेमौसमी गर्मी के कारण पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के शहरों में मात्र 2 दिनो में 21 शहरों के रिकार्ड टूट चुके है।
नवंबर की गर्मी ने कल और आज हिमाचल प्रदेश के भुंतर, कांगड़ा, केलांग, ऊना, कल्पा, धर्मशाला, सोलन, सुंदरनगर और शिमला में रिकॉर्ड तोड़ दिए। राजस्थान में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर के, यूपी में कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी के, पंजाब में पटियाला का, दिल्ली के Ridge में स्थित IMD Observatory का और उत्तराखंड में देहरादून और मुक्तेश्वर शहरों के रिकॉर्ड टूटे।