Haryana Police: हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में कल के लिए ट्राफिक एडवाइजरी जारी की, ये रूट रहेंगे बंद

Haryana Police: हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में कल के लिए ट्राफिक एडवाइजरी जारी की, ये रूट रहेंगे बंद Haryana Police: हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में कल के लिए ट्राफिक एडवाइजरी जारी की, ये रूट रहेंगे बंद

Haryana Police: हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम के लिए एडवाइजरी जारी की है। जारी आदेश में 11 April कोजिले के कुछ रास्ते साइक्लोथोन रैली के चलते सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। ऐसे में वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।

11 अप्रैल को सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12 बजे रास्ते बंद रहेंगे

Punjab Haryana High Court stops tree cutting in Rohtak Sector 6 forest area
Environmental News: हरियाणा के इस जिले में नहीं कटेंगे 12000 पेड़, कोर्ट ने लगाई रोक

पुलिस ने कहा है कि सूचित किया जाता है की सुरक्षा की दृष्टि से साइक्लोथोन रैल दिनाँक 11/04/2025 को सुबह 5 am से लेकर दोपर 12 बजे तक पाली- धोज़ फरीदाबाद बल्लभगढ़ रॉड से होते हुए साइक्लोथोन रैली बादशाहपुर ठेठर – लाला खेड़ली – मुंडावर- हरचंदपुर बस स्टैंड- किरनकी खेड़ली चौक- नेनेड़ा टोल- लखुवास T-point – दाए मुड़कर सोहना आने के कारण यह सड़क बंद रहेगी।

CDLU Student
Sirsa CDLU Student Suicide: हरियाणा के सिरसा में CDLU की छात्रा ने की आत्महत्या, पीजी के कमरे में मिला शव

पलवल से सोहना आने वाले वाहनों के लिए मुंबई एक्सप्रेस गोल चक्कर से सोहना तक आने वाली सड़क बंद रहेगी व सोहना से धुनेला सर्विस रोड सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।

सोहना से फरीदाबाद जाने वाले वाहन पलवल रॉड से फरीदाबाद जा सकते है। सोहना से वाया गुरूग्राम होते हुए फरीदाबाद जा सकते है। सोहना से नूह रोड से kmp चढ़कर फरीदाबाद एक्सप्रेसवे से जा सकते है। पलवल से वाया सोहना तावडू जाने वाले वाहन मुम्बई एक्सप्रेस वे से Kmp होते हुए तावडू जा सकते है। जिनका सोहना में प्रतिबंद रहेगा।

JJP NEWS: JJP को लगा बड़ा राजनीतिक झटका: इस पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *