Haryana New Bypass: हरियाणा में लोगों को एक और नई सौगात मिलने वाली है। हरियाणा से पंजाब की जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ी जानकारी दी है।
मंत्री ने दिया बड़ा बयान
मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब और हरियाणा में Hybrid Annuity Mode पर 19.2 KM लंबा बाईपास बनाया जाएगा। यह हाईवे 6 लेन का होगा और जिसकी लागत 1878.31 करोड़ रुपये होगी।
जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति यानी CCEA ने बुधवार को इस प्रोजेक्ट को मंजूरी भी दे दी है।
यह बनाया जाएगा रूट मैप
बताया जा रहा है कि यह बाईपास करीब 19.2 KM लंबा होगा जो NH-7 (जीरकपुर-पटियाला) के जंक्शन से शुरू होकर NH-5 (जीरकपुर-परवाणू) के जंक्शन पर जाकर खत्म हो जाएगा। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटियाला, दिल्ली और मोहाली एयरोसिटी से यातायात को डायवर्ट करना है और हिमाचल प्रदेश को सीधा कनेक्ट करते हुए जीरकपुर, पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों के भीड़भाड़ को कम करना है।