Haryana CM Saini: हरियाणा में CM Saini ने बड़े आदेश दे डाले है। सीएम सैनी ने हरियाणा में गिरते लिंगानुपात को गंभीरता से लिया है। सीएम ने 18 IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) सेंटर्स को बंद करने के आदेश जारी कर दिए है।
इन जिलों में कार्रवाई
सीएम के आदेशनुसार, हरियाणा में गुरुग्राम, झज्जर और पलवल में बने IVF सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां जांच में सामने आया है कि इन IVF सेंटरों के रिकॉर्ड में लिंग की असमानता काफी ज्यादा थी।
बता दें कि इन IVF केंद्रों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट को जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन से भी मिलाया जाएगा। ताकि यह पता चल सके कि कितने बच्चों ने जन्म लिया और उनका लिंग क्या था और कितनी महिलाओं का गर्भपात हुआ है।
हरियाणा के सभी केंद्रों को इसकी रिपोर्ट अगले हफ्ते तक जमा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सैनी सरकार ने फिलहाल, नए IVF सेंटरों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है।
STF की एंट्री
इस मामले में STF ने मीटिंग की है। जिसके बाद STF ने हर जिले में DSP रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एक पुलिस सेल का गठन करने के निर्देश दिए हैं।
यह सेल सिविल सर्जन के साथ कॉर्डिनेशन बनाकर PC पीएनडीटी और MTP अधिनियम को कड़ाई से लागू करने की दिशा में काम करेगा। वहीं, STF में अभियोजन विभाग को भी शामिल करने के निर्देश जारी किए है।
वहीं हरियाणा के सभी जिलों में बिकने वाली MTP किट यानी की गर्भपात करने वाली किट की बिक्री का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। इसके साथ ही 23 MTP केंद्रों को भी नोटिस जारी कर दिया गया है।
इस जिलें में सस्पेंड हुआ लाइसेंस
बता दें कि जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि सरकार इतनी सख्त है कि अंबाला के एक MTP सेंटर का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया है।