Haryana Sarkar: हरियाणा सरकार कर्मचारियों के लिए नया आदेश जारी किया है। सरकरा के मुख्य आयुक्त राजस्व विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार, प्रत्येक कार्य दिवस (Working Day) पर हर पटवारी और कानूनगो सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालय में मौजूद रहना ही होगा।
पटवारियों के लिए आदेश जारी
राजस्व विभाग का आज से लागू होने वाला ये आदेश 22 जिलों में लागू होगा। राजस्व विभाग कार्यालयों में पटवारी और कानूनगो अपनी सीट पर बैठकर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आम जनता के काम निपटाने होंगे। इन दो घंटों के दौरान पटवारी और कानूनगो अपनी सीट नहीं छोड़ेगा। इस संबंध में फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू एंड चीफ सेक्रेटरी हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किए हैं। यह आदेश सोमवार यानी आज से लागू होंगे।
पटवारियों के सीट पर न मिलने से होती थी लोगों को परेशानी
प्रदेशभर में करीब 1450 पटवारी और कानूनगो तैनात हैं। आमतौर पर पटवारी और कानूनगो के कार्यालय से गायब रहने की वजह से भूमि संबंधी कामों को लेकर लोग इधर-उधर भटकते रहते हैं, इसको लेकर सरकार अब सख्त हो गई है।
डीसी करेंगे आदेशों की पालन करना सुनिश्चित
हरियाणा सरकार के मुख्य आयुक्त राजस्व विभाग ने आदेशों में कहा है प्रत्येक कार्य दिवस पर पटवारी और कानूनगो सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालय में मौजूद रहेंगे। यह सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी भी उपायुक्त की रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर डीसी कार्रवाई करने में सक्षम होंगे।