Haryana Highway: हरियाणा के कैथल जिलें के पूंडरी हलके में पूंडरी शहर से कुरुक्षेत्र वाया ढांड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को लेकर बडी अपडेट आ रही है। जानकारी के अनुसार, पूंडरी से ढांड को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग जो टूटा पड़ा था उसका पुनर्निर्माण होने जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग करेगा सड़क का निर्माण
जानकारी के अनुसार इस सड़क पर लोक निर्माण विभाग ने 5 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है। इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग करने जा रहा है। इस सड़क के निर्माण से पूंडरी के कई गांवो को बड़ा फायदा होगा।
टेंडर प्रक्रिया के बाद होगी प्रक्रिया शुरु
लोक निर्माण विभाग ने जानकारी दी है कि इस सड़क की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस सड़क का कार्य शुरू किया जाएगा।
तीन जिलों समेत इन गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क
बता दें कि यह सड़क फरल, खेड़ी मटरवा, म्यौली, खनौदा, सोलू माजरा, चूहड़माजरा, फतेहपुर, बेगपुर, डुलयाणी व अन्य कई गांव की मुख्य सड़क है। जो कैथल जिले को कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व अंबाला से जोड़ती है।