Haryana Hisar Railway: हरियाणा के हिसार से दो साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। भारी गर्मी को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 07717, काचीगुड़ा- हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून तक संचालित होगी.
ये होगी समय सारणी
रेलवे ने कहा है कि काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन प्रत्येक वीरवार को शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 02.05 बजे हिसार रेलवे स्टेशन पर आगमन करेगी.
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 07718, हिसार- काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को रात सवा 11 बजे रवाना होकर मंगलवार की रात 10 बजे काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी. इस ट्रेन में 20 थर्ड एसी कोच व दो पॉवरकार सहित कुल डिब्बों की संख्या 22 रहेगी.
ये स्टेशन पर होगा ठहराव
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मलकाजगिरी, मडचेल, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम,
अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, विजयनगर,
नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनूं, चिडावा, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर रूकेगी