Haryana News :हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां साइबर थाने में तैनात ASI ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी है कि ASI ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जहां मृतक की पहचान श्रीभगवान के रूप में हुई है।
मिला सुसाइड नोट
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वो मौके पर पहुंच गई, जहां उन्हें जांच में तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसकी जांच की जा रही है।
वहीं ASI की पत्नी सपना ने आरोप लगाया कि उसके पति के पास एक महिला सब इंस्पेक्टर का फोन आता था। इसी से परेशान होकर उसके पति ने आत्महत्या की है। परिवार का कहना है कि जब भी उस महिला का फोन आता वे बाहर चले जाते और परेशान होकर घर आते
जानकारी के मुताबिक, एएसआई ने अपने गांव छुछकवास स्थित घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मौका पर जाकर मुआयना किया।
घटनास्थल से पुलिस ने एक डायरी बरामद की है, जिसमें तीन पन्नों का सुसाइड नोट, एक पेन और एक फोन बरामद किया। इसके अलावा एक चुन्नी भी बरामद की गई, जिसे सील कर कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।