Haryana News: हरियाणा के कैथल जिले में गांव बरोट में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जानकारी मिली है कि युवक ने अपनी पत्नी की सिर में ईंट मारकर हत्या की है। इतना ही नहीं युवक ने अपने 4 साल के बेटे का भी गला दबा दिय, जिससे उस बच्चे की भी हालत नाजूक बनी हुई है।
कैथल के बरोट गांव की घटना
बता दें कि गांव बरोट की महिला को जैसे ही पति ने सिर में ईंट मारी तब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां रास्तें में महिला ने दम तोड़ दिया। बच्चे को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
ढांड पुलिस का एक्शन
यह गांव कैथल के ढांड पुलिस थाना के अंतर्गत आता है, इस मामले में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास सूचना आई है। मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। वहीं बच्चों को अस्पताल में दाखिल करवाया हुआ है।
आरोपी पति अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस परिजनों के बयान अनुसार मामले में आगामी कार्रवाई करेगी। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।