Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर बड़ा बादसा हो गया है। यहां आज दोपहर मानेसर के सेक्टर-2 में बनी झुग्गियों में सिलेंडर फट गया, सिलेंडर फटने के बाद हादसा इतना बड़ा हो गया कि यहां बनी करीब 70 से ज्यादा झुग्गियां एक साथ जलकर राख हो गईं।
हादसा इतना बड़ा था कि आस पास का पूरा इलाका दहल उठा। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं लेकिन दो कुत्तों का जला हुआ शव पाया गया है। इसके अलावा कई पालतू जानवर लापता बताए जा रहे हैं।
फायर ब्रिगेड ने संभाला मौका
गुरुग्राम में जैसे ही आग लगी मौके पर 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से करीब 60 गैस सिलेंडर पाए गए, जिनमें से 5 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया था।
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि एक-एक करके कई सारे सिलेंडर फटे, शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है।