Haryana Police: हरियाणा में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की फरीदाबाद टीम द्वारा आज दिनांक 7.4.2025 को हरियाणा पुलिस के हवलदार रणबीर, थाना यातायात पुलिस, फरीदाबाद को शिकायतकर्ता से 8,000/- रूपये (आठ हजार रूपये) नकद बतौर राशि रिश्वत लेते हुए एलसन चौक बल्लबगढ, जिला फरीदाबाद से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।
ACB के द्वारा आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 9 दिनांक 7.4.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि जब वह अपनी पानी की गाडी लेकर एलसन चौक से गुजरता है तो हवलदार रणबीर उपरोक्त उसको रोककर उससे 200/300 रू. अपने खर्चे पानी के लिए वसूल करता था।
अब उसके द्वारा टाटा की नई गाडी खरीद की गई है जब वह इस गाडी को लेकर एलसन चौक से गुजरने लगा तो हवलदार रणबीर द्वारा उसकी गाडी इम्पाउंड करने का डर दिखाकर उससे 8,000/-रूपये नकद बतौर रिश्वत राशि की मांग की गई है।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एसीबी फरीदाबाद टीम द्वारा आरोपी हवलदार रणबीर, थाना यातायात पुलिस, फरीदाबाद को शिकायतकर्ता से 8,000/-रू. नकद बतौर रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। यह पूरी कार्यवाही स्वतन्त्र गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई।