Haryana School Seal: हरियाणा के रोहतक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठक आज होने जा रही है।इस बैठक में विभाग के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को बुलाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त जिन स्कूलों को नोटिस दिए गए हैं।
हाल ही में रोहतक में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की एक लिस्ट भी जारी की गई थी। जिसके बाद आज शिक्षा विभाग कार्रवाई करने के मूड में है।
एक्शन में अधिकारी
बता दें कि मीटिंग से पहले ही अधिकारियों ने रूख साफ कर दिया है। निजी स्कूलों में फीस वृद्धि व अधिक चार्जिज के मामलों को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी एक्शन में देखे जाने लगे हैं। शनिवार को जहां जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत
व खंड शिक्षा अधिकारी रोहतक राजबाला की टीम ने शहर के निजी स्कूल का निरीक्षण किया था.
वहीं सोमवार यानी आज कलानौर के रेलवे रोड स्थित जेकेएम स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जहां स्कूल प्रशासन के अधिकारियों से पूछताछ की तो वहीं अभिभावकों से भी बातचीत की।
सील होंगे ये स्कूल
बता दें कि आज जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक द्वारा बुलाई गई इस बैठक में फैसला लिया जाएगा। गैर मान्यता प्राप्त जिन स्कूलों को नोटिस दिए गए हैं उन स्कूलों को विभाग सील कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये स्कूलों पर एक्शन निश्चित है।