Haryana SHO Suspend: हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां हरियाणा पुलिस के SHO को पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया है।
असल में पुलिस कमिश्नर में चाय और परांठे की रेहड़ी वाले से हफ्ता वसूली के मामले में पुलिस आयुक्त ने सेक्टर-17/18 थाना के SHO सुरेंद्र को जिम्मेदार बताया है। अधिकारियों का कहना है कि SHO सुरेंद्र के सुपरविजन को इसके लिए जिम्मेदार माना जाता है इसलिए उनपर कार्रवाई की गई है।
पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करती है। इसलिए है चार पुलिस कर्मियों को रेहड़ी वालों से वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
यह था मामला
बता दें कि 4 पुलिस कर्मी लगातार एक रेहड़ी वाले से हफ्ता ले रहे थे। वे उसको लगातार परेशान कर रहे थे जिससे तंग आकर रेहड़ी वाले ने CCTV की मदद से उनकी हरकत रिकॉर्ड कर कमिश्नर को सबूत पेश किए जिसके बाद 4 कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।