Haryana Song Ban: हरियाणा में गानों के बैन होने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में हरियाणा में सरकार ने ढांडा न्योलीवाला का ‘इलीगल’ बैन किया था जिसके बाद बैन पर चर्चा और जोरों से शुरु हो गई थी। इससे पहले मासूम शर्मा से लेकर पुठर, प्रांजल दहिया तक के गाने डिलीट किए जा चुके थे। वहीं सरकार ने सरकार में OSD के पद पर तैनात गजेंद्र फौगाट का गाना भी डिलीट कर दिया दिया था। #DhandaNyoliwala
वहीं अब अमित सैनी रोहतकिया का एक और गाना बैन किया गया है। हालांकि सरकार अभी तक करीब 30 से ज्यादा गाने यूट्यूब से हटवा चुकी हैं।
अमित सैनी का गाना बैन
जानकारी के लिए बता दें कि अमित सैनी रोहतकिया का एक और गाना बैन कर दिया गया है। जिसके बाद अमित सैनी ने स्टोरी पोस्ट कर जानकारी दी। #AmitSainiRohtakiya
अमित सैनी रोहतकिया ने लिखा के ”यो रोहतक सै मेरे भाई-2” गाने को भी यूट्यूब से हटाया गया है। अमित सैनी रोहतकिया ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा- ”गाना डिलीट होने पर बधाई। राजी रहया करो सारे भाई।”

बता दें कि इससे पहले ‘एफिडेविट’ और ‘धारा-302’ गाना भी बैन किया जा चुका है। सरकार लगातार गन कल्चर को बढावा देने वाले गानों को डिलीट कर रही है।