Haryana Holiday: हरियाणा में कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले होने वाली है। छात्रों के साथ इस बार कर्मचारी भी मौज करने वाले है क्योंकि उनको लंबा अवकाश मिलने वाला है। अप्रैल में 10-12-13-14 तारीख को फिर से छुट्टियां मिलने वाली है।
यानि अगर आप केवल एक दिन की छुट्टी 11 April की लेते हैं तो आपको लगातार पूरे 5 दिनों का दिनों का अवकाश मिल रहा है। आईए देखते है।
कब-कब रहेगी छुट्टी
10 अप्रैल (गुरुवार)- महावीर जयंती (कई राज्यों में छुट्टी है इस दिन)
12 अप्रैल (शनिवार)- दूसरा शनिवार
13 अप्रैल (रविवार) – रविवार
14 अप्रैल 2025 (सोमवार) – डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती
यानी अगर हरियाणा में कर्माचारी 11 अप्रैल की छुट्टी लेते है तो वे पूरे चार दिन छुट्टी में कहीं घूमने जा सकते है, जबकि अन्य राज्य जहां महाबीर जयंती मनाई जाएगी वहां 5 दिन अवकाश रहने वाला है।