Haryana Namo Bharat Train: हरियाणा में नमो भारत ट्रेन गुजरने वाली है। इसके लिए 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। यह गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो होंडा चौक के पास से निकल रहे बादशाहपुर बरसाती नाले के नीचे से गुजरेगी। इसको लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) से इस बरसाती नाले से जुड़ी जानकारी ली है।
नाले के नीचे बनेगा टनल
दरअसल, बादशाहपुर में मौजूद बरसाती नाले के नीचे से अंडरग्राउंड टनल बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। बता दें कि इस नाले की गहराई करीब 5 मीटर है।
ऐसे में नाले के नीचे टनल का निर्माण करने के लिए 7 मीटर से ज्यादा गहराई में टनल बनाना होगा। GMDA के अधिकारियों NCRTC के साथ इस बरसाती नाले से जुड़ी सभी जानकारियां दी।
इसके मुताबिक, बादशाहपुर का यह बरसाती नाला गुरुग्राम-फरीदाबाद मार्ग पर स्थित घाटा गांव से निकलता है, जो गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से होते हुए खांडसा में आकर मिल जाता है। इसके बाद यह सेक्टर-37 सी और डी से होते हुए बसई गांव की ओर निकल जाता है।
गुरुग्राम में बनेंगे 8 स्टेशन
बताया जा रहा है कि नमो भारत ट्रेन योजना को अभी हरियाणा सरकार ने तो मंजूरी दे दी है। लेकिन, अभी केंद्र सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है।
दिल्ली के सराय काले खां से लेकर हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा तक नमो भारत को चलाने की योजना है। दिल्ली में चार स्टेशन इसी के तहत बनाए जाएंगे, जबकि गुरुग्राम में आठ स्टेशन होंगे। ये सभी आठ स्टेशन साइबर सिटी, इफ्को चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव और बिलासपुर चौक पर बनाए जाएंगे।