Haryana Song Ban: हरियाणा में गन कल्चर के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन हुआ है। सरकार ने एक और मशहूर सिंगर अंकित बालियान का गाना बैन कर दिया है। सरकार ने अंकित बालयान का गाना ‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे मेरी जान’ भी बैन कर दिया दिया है।
बता दें कि इससे पहले सरकार ने मासूम शर्मा, अमित सैनी रोहतकिया, गजेंद्र फोगाट, और रैपर ढांडा न्योलीवाला जैसे कलाकारों के गाने भी बैन किए गए हैं। अब तक 30 से ज्यादा गाने यूट्यूब से हटाए जा चुके हैं, जिनमें मासूम शर्मा के गानों की संख्या सबसे अधिक है।
अंकित बालियान का बड़ा बयान
बता दें कि इस गाने के बैन होने के बाद अंकित का गुस्सा नजर आया। उन्होंने कहा कि “फाइनेंशियल लॉस का हर्जाना कौन देगा?” अंकित बालियान ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा, “मेरे 250 मिलियन व्यूज वाले गाने ‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे’ के बाद अब ‘112 NE’ गाना भी बैन कर दिया गया, जिसके 10 मिलियन व्यूज थे। इससे होने वाला फाइनेंशियल लॉस कौन भरेगा?
मैंने अपने दम पर गाने बनाए, कोई कंपनी या प्रोड्यूसर नहीं था। सरकार ने बैन कर दिया, लेकिन मेरे नुकसान का हर्जाना कौन देगा? अगर ऐसा ही रहा तो हम हरियाणा छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे और पंजाब, यूपी या भोजपुरी गाने गाने पड़ेंगे।
अब तक बैन हुए गाने
मासूम शर्मा: सबसे ज्यादा प्रभावित, 10 से अधिक गाने बैन, जैसे ‘खटोला-2’, ’60 मुकदमे’, ‘ट्यूशन बदमाशी का’, और ‘दो बंदे’।
अंकित बालियान: ‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे’ (15 फरवरी 2023 को रिलीज) और ‘112 NE’।
अमित सैनी रोहतकिया: ‘एफिडेविट’ सहित कई गाने बैन।
गजेंद्र फोगाट: ‘तड़के पावेगी लाश नहर में’ (अमित सैनी रोहतकिया द्वारा लिखित)।
ढांडा न्योलीवाला: रैप सॉन्ग ‘इलीगल’ (2 मिलियन व्यूज के साथ बैन)।