Haryana NIA: हरियाणा के बहादुरगढ में NIA की रेड पड़ी हैष फिलहात ताजा जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के गांव सोलधा में बदमाश विजय और भाविश के घर पर की NIA की टीम ने छापेमारी की है।
जानकारी मिली है कि NIA ने स्थानीय पुलिस को साथ में लेकर गई जिसके बाद वहां पर छापेमारी की। गांव में छापेमारी के दौरान टीम आरोपी के घर से बैंक स्टेटमेंट और कई अन्य दस्तावेज साथ लेकर गई।
ग्रेनेड से किया था हमला
जानकारी के लिए बता दें कि इन आरोपियों में से एक विजय ने दिसंबर 2024 में गुड़गांव के सेक्टर 29 स्थित वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब पर ग्रेनेड से हमला किया था। उसी सिलसिले में एनआईए की टीम ने करीब 7 घंटे तक आरोपी के घर पर छानबीन करती रही।