Haryana Singer Song BAN: हरियाणा में गानों के Ban होने पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। हरियाणा के सीएम नायाब सैनी के OSD गजेंद्र फौगाट पर इसके आरोप लगे थे। कुछ सिंगर ने आरोप लगाए थे कि गजेंद्र फौगाट के कारण ये गाने बैन किए जा रहे है।
लेकिन हरियाणा में अब CM के OSD गजेंद्र फौगाट पर भी गाज गिरी है। अब सरकार ने गन कल्चर को बढावे देने के कारण हरियाणा की साइबर सेल ने गजेंद्र फोगाट का भी एक गाना यूट्यूब पर बैन कर दिया है।
पहले भी हो चुकी है गजेंद्र पर कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले भी सीएम सैनी के OSD गजेंद्र पर सरकार ने कार्रवाई की थी। गजेंद्र पर सरकार ने सचिवालय में कमरे ना छोड़ने को लेकर आदेश जारी किया था जिसके बाद सचिवालय से उनका कमरा खाली करवाया गया था।
इन बड़े सिंगर के गाने हो चुके बैन
बता दें कि हरियाणा में अब तक 30 से ज्यादा गाने बैन हो चुके है। जिसमें मासूम शर्मा, अमित सैनी रोहतकिया, प्रांजल दहिया, समेत कई बड़े सिंगर एक्टर है। वहीं अब सरकार ने गजेंद्र का भी एक गाना बैन कर दिया है, जिसका टाइटल है, ‘तड़कै पावेगी लाश नहर में’।